एसटीएफ ने दस माह में 1.72 करोड रुपये बचाये
देहरादून। 10 माह में एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने हेल्प लाइन में शिकायत करने वाले लोगों के 1.72 करोड़ रुपये बचाये है। हेल्प लाइन से पीड़ितों को मदद मिली है। सात जून 2021 में साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 155260 अब (1930) के नाम से चल रही है। राज्य में साइबर थाना प्रारंभ होने के बाद से लोगों को राहत मिली है।
साइबर वित्तीय हेल्पलाइन की ओर से लगातार 24 घंटे सक्रिय रहकर साइबर ठगी के पीडित व्यक्तियों की करोड़ो रुपये की धनराशि वापस कराने में अहम भूमिका निभायी जा रही है। अब तक 5961 मामलों में तत्काल कार्रवाई की गई है। वहीं 165 प्रकरणों में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी होने पर तत्काल हेल्प लाइन में शिकायत करें। दोगुने लालच देने वालों से बचे। अपने खाते की जानकारी किसी को भी न दें।