ड्यूटी में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई: एसएसपी पौड़ी

पौड़ी(आरएनएस)।  लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने को लेकर पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, बाहरी राज्यों से प्राप्त सुरक्षा बलों के जवानों को एसएसपी द्वारा ब्रीफ किया गया। एसएसपी ने सभी को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी करने को कहा। कहा कि ड्यूटी में तैनात सुरक्षा जवान अधिकृत वाहनों से ना जाकर अपने निजी वाहनों का प्रयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए कि ड्यूटी में लापरवाही करने व नशे का सेवन करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
बुधवार को कंडोलिया मैदान में आयोजित ब्रीफिंग में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान जवान किसी भी पार्टी, उम्मीदवार के विषय में निजी राय, अनावश्यक टीका टिप्पणी नहीं करेंगे। मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा जवान अपने प्रभारी अफसर का मोबाइल नंबर अपने पास रखेंगे। मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र के अंदर किसी भी मतदाता को मोबाइल ले जाने कि अनुमति किसी भी दशा में नहीं होगी। सुरक्षा जवान पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाए जाने के अतिरिक्त किसी भी दशा में मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। एसएसपी ने कहा कि जिले की तीन विधानसभा सीट पौड़ी, श्रीनगर और चौबट्टाखाल में 846 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 2 सुपरजोन, 34 जोन, 132 सेक्टर बनाए गए हैं। जिसमें पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।


Exit mobile version