नाबालिग का पता नहीं चलने पर हंगामा

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रांर्गत कलियासौड़ धारी गांव की लड़की का 21 दिनों के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर हंगामा काटा। इससे पहले भी परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर गुमशुदा नाबालिग की तलाशी ऑपरेशन में तेजी लाने की मांग की थी। बावजूद इसके अभी तक नाबालिक का सुराग न मिलने पर रोष व्यक्त किया। गुरुवार को गुमशुदा नाबालिग के परिजनों ने महिला थाना जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उन्होने कहा कि 21 दिनों से श्रीकोट से लापता नाबालिग लड़की का पुलिस अभी तक कोई भी सुराग नहीं निकाल पाई है। उन्होंने एक युवक पर नाबालिग को भगाने का आरोप लगाया है। इधर कोतवाल विनोद गुंसाई ने बताया कि युवती की खोजबीन के लिए पुलिस लगातार तलाशी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे चेक करने में जुटी है। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही लड़की का पता लगाया जायेगा। विदित है कि कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत श्रीकोट गंगानाली से विगत 9 नवम्बर से कॉलेज जाने के बाद घर नहीं लौटी। तब से परिजन बेटी के गायब होने से परेशान है। युवती के पिता सुरेश लाल, पूर्व प्रधान धारी कीर्तिराम जुगरान, सुनील कुमार, सोनी, निशा देवी, शंकर लाल, प्रदीप पांडेय, ग्राम प्रधान धारी सोहन पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी, कमल, राकेश, अमित ने जल्द गुमशुदा नाबालिक का पता लगाने की मांग की है।


Exit mobile version