एसएसपी अल्मोड़ा ने दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ, उपस्थित लोगों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

अल्मोड़ा। विगत वर्षो में मनाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह की तर्ज पर ’सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार’ के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023’ 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु थीम “स्वच्छता पखवाड़ा” रखी गयी है।
प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज 11 जनवरी को 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ नगर अल्मोड़ा के रघुनाथ सिटी मॉल से किया गया। 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया वाहन रैली कार्यक्रम प्रस्तावित था। इस अवसर पर रैली में प्रतिभाग करने हेतु जनपद पुलिस, परिवहन विभाग अल्मोड़ा के अधिकारी, कर्मचारी व नगर के युवा कार्यक्रम स्थल रघुनाथ सिटी मॉल पर उपस्थित हुए।

एसएसपी अल्मोड़ा ने उपस्थित पुलिस/परिवहन विभाग के कर्मचारियों व युवक/युवतियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। अल्मोड़ा पुलिस की मुहिम सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में जानकारी देकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए उपस्थित पुलिस बल व युवाओं को सड़क सुरक्षा सत्याग्रह का अपनाने हेतु जागरुक किया गया और लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम स्वच्छता पखवाड़ा से अवगत कराकर अल्मोड़ा नगर को साफ स्वच्छ रखने की अपील की गयी। उपस्थित पुलिस बल/परिवहन विभाग व लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी।
इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु रघुनाथ सिटी मॉल से शिखर तिराहा तक आयोजित होने वाली दोपहिया वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जागरुकता रैली में सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, निरीक्षक यातायात गणेश हरड़िया, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, चौकी प्रभारी धारानौला गंगा राम गोला, प्रभारी इण्टरसेप्टर जीवन सिंह सांमत, टीएसआई सुमित पाण्डे, थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल, महिला उपनिरीक्षक हेमा कार्की सहित अल्मोड़ा पुलिस/परिवहन विभाग अल्मोड़ा के अधिकारी कर्मचारी व नगर के युवक/युवतियाँ उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version