एसएसजे विवि और स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता ज्ञापन

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   एड इंडिया और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बीच शोध एवं शैक्षिक गतिविधियों को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो गए हैं।  एमओयू में विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने हस्ताक्षर किये और एड इंडिया फाउंडेशन की तरफ से एंटनी नेल्लीस्सेरी ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के हस्ताक्षर होने के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने शिक्षा क्षेत्र में आगामी कार्यों के लिए विस्तार से चर्चा की। एमओयू होने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने अकादेमिक, शैक्षिक, शोध एवं विकास, सामुदायिक सहभागिता को लेकर भविष्य में चर्चा की। इडी इंडिया फाउंडेशन की तरफ से श्री एंटनी नेल्लीस्सेरी ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय के सहयोग से शिक्षा के छात्रों को शोध, शैक्षिक एवं अकादमिक आयामों को लेकर भविष्य में कार्य किये जायेंगे। उन्होंने एमओयू होने पर बधाइयाँ दी। एडइंडिया फाउंडेशन की तरफ से स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन की स्टेट हेड भारती गुप्ता, परियोजना समन्वयक नरेंद्र जोशी, शोध सहयोगी डॉ ललित चंद्र जोशी, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, गोविंद मेर उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version