सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में चला सफाई अभियान
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में रविवार को क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्त्व में यह अभियान चला। इस दौरान सभी ने श्रमदान कर झाडिय़ों का उन्मूलन विश्वविद्यालय के आसपास झाडिय़ों का कटान किया गया। प्रो. भंडारी ने कहा कि हम इस विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय से पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्वस्तरीय संदेश जाना चाहिए। कहा कि शिक्षक, विद्यार्थियों और कर्मचारियों में इस मुहिम को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने पर्यावरण को साफ करना, पेड़-पौधे लगाना आदि कई प्लान हैं, जो परिसर में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के सहयोग से किये जाएंगे। इस मौके पर सचिव डा. विपिन कुमार जोशी, मुहिम के संयोजक व योगविभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट, डा. ममता असवाल, डा. ललित योगी, अरविंद पांडे, डा. संदीप कुमार, डा. आर कौशल, देवेंद्र पोखरिया, कैलाश छिमवाल, जयवीर सिंह नेगी, लल्लन सिंह, सुरेश पवार, सुरेंद्र बघरी, ललित पोखरिया, देवेंद्र धामी, मोहन रावत संजू कठायत, अमन सिंह, आशीष, मीणा भट्ट, चेतना जोशी, ज्योति बगडवाल, दीपिका भट्ट, अंशु टम्टा, सुनील बोरा, मनीष गैड़ा, गीता पांडे, चंदन बिष्ट, मनोज गोश्वामी, आशीष, राहुल कनवाल समेत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनएसएस व योग के विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।