होम्योपैथिक विभाग अल्मोड़ा ने सिख रेजिमेंट अल्मोड़ा को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आर्सेनिक-एलबम 30 औषधि की प्रदान

अल्मोड़ा। उत्तराखंड आयुष व आयुष शिक्षा विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन मे होमियोपैथिक विभाग, उत्तराखंड द्वारा जारी एडवाइजरी के क्रम मे होम्योपैथिक विभाग (अल्मोड़ा) डॉ बीना बरगली डीएचएमओ अल्मोड़ा द्वारा 13 बटालियन सिख रेजिमेंट अल्मोड़ा को आज 2 जून को कोविड 19 के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आर्सेनिक-एलबम 30 औषधि के सेवन से सम्बंधित जानकारी देने के उपरांत किट प्रदान की गई, इस अवसर पर डीएचएमओ अल्मोड़ा डॉ बीना बरगली, 13 बटालियन सिख रेजिमेंट अल्मोड़ा से सीओ कर्नल एस सी भारद्वाज, सभी अधिकारी तथा जूनियर कमीशन ऑफिसर और होम्योपैथिक.चिकित्साधिकारी डॉ पी के निगम तथा अध्यक्ष महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति हेमलता भट्ट उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version