पुलिस कर्मी के साथ 97 हजार की साइबर ठगी
रुद्रपुर(आरएनएस)। 31वीं पीएसी में तैनात एक पुलिस कर्मी के साथ 97 हजार रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आनन्दबिला भूरारानी निवासी नन्दन सिंह रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उन्होंने अपने घर में जगुवार कंपनी के नल-टोंटी लगा रखे थे। नल में दिक्कत आने पर उन्होंने बीते 13 जनवरी को गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च किया और उस नंबर पर कॉल किया। इसके बाद एक युवक ने कॉल रिसीव किया और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान युवक ने उनको एक लिंक भेजा और उसमें अपनी डिटेल डालते हुए 10 रुपये भेजने को कहा। इसके बाद वह युवक के बताने पर अपने मोबाइल पर डिटेल डालते रहे। इस बीच उनको खाते से 97025 रुपये किसी और के खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आया और युवक ने कॉल कट कर संपर्क तोड़ दिया। वहीं पीड़ित 31वीं पीएसी में एएसआई के पद पर तैनात है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।