राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर बताए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का भव्य आयोजन एसएसजे परिसर में हुआ। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में उपस्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतर कर सामाजिक तथा देश हित के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने छात्रों को समाज में पनप रही नशे की दस प्रवृत्तियों से परिचित कराया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने छात्रों को साइबर क्राइम तथा डिजिटल फ्रॉड के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर शेखर जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदन सिंह बिष्ट, 24 गर्ल्स बटालियन एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर ममता पन्त आदि ने भी समस्त स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, महत्व तथा वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता से परिचित कराया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न शैक्षिक सांस्कृतिक तथा एकल प्रस्तुति के माध्यम से अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रवीण सिंह बिष्ट, कार्यक्रम सहायक नंदन सिंह जरौत, जितेंद्र कुमार, जयवीर नेगी सहित स्वयंसेवी प्रांजल कुंजवाल, जया जोशी, कात्यायनी भाकुनी, प्रीति कनवाल, करीना नगरकोटी आदि सहित विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं, एनसीसी के 72वीं तथा 24वीं वाहिनी के कैडेट्स मौजूद रहे।


Exit mobile version