बीएससी स्ववित्तपोषित कक्षाओं में पेमेंट सीट के नाम पर धांधली की छात्रसंघ ने जांच की मांग उठाई

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में बीएससी स्ववित्तपोषित कक्षाओं में लिये गये अतिरिक्त धनराशि की छात्रसंघ ने जांच की मांग उठाई है। इस संबंध में मंगलवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों ने परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पेमेंट सीट के नाम पर कई प्रकार की धांधलियों के आरोप लगाये। कहा कि इन पेमेंट सीटों के लिए छात्र-छात्राओं से जो धनराशि ली जा रही थी। उसका काफी अधिक मात्रा में दुरुप्रयोग किया जा रहा है। कहा कि कॉलेज प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेते हुए इस विषय में निपष्क्ष जांच कराने हेतु कमेटी का गठन किया जाएं, तथा स्ववित्तपोषित कक्षाओं को बंद कर रेगुलर कक्षाओं में 100-100 सीटें बढ़ाई जाएं। पदाधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएं। उन्होंने तीन दिनों के भीतर मांगों पर अमल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल, उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा, छात्रा उपाध्यक्षा मेघा डसीला, उपसचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल खोलिया मौजूद रहे।
छात्रसंघ पदाधिकारी द्वारा जो बीएससी पेमेंट सीटों में धनराशि को लेकर धाधली का आरोप लगाया गाया है। उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएंगी एवं दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी। -प्रो. नीरज तिवारी, निदेशक, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा