पूर्व विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट ने तकुल्टी, भंटी, सूरे और रूपनोली का किया दौरा

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: दिनांक 6 जुलाई को पूर्व विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट ने पंचायत क्षेत्र तकुल्टी, भंटी, सूरे और रूपनोली का दौरा किया, जहां उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी और अपने विचार जनता के समक्ष रखे। उन्होंने सूरे में 5 किमी सड़क निर्माण का शुभारंभ किया, साथ ही भंटी में लिंक रोड का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, पटास में सड़क निर्माण, मुनियाचोरा में सड़क निर्माण, तकुल्टी में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। मदन सिंह बिष्ट का क्षेत्र की जनता ने धन्यवाद किया और आगामी 2022 विधानसभा चुनावों में जीत का आशीर्वाद मांगा। ग्राम सभा तकुल्टी से ग्राम सभा सुरे और सूरे ग्वेल तक मुख्य सड़क मार्ग तक मिलान जो कि जिला पंचायत निधि द्वारा निर्माण किया जा रहा है उसका आज उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में 2 दर्जन से अधिक ग्रामवासियों द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील जोशी, ग्राम प्रधान सूरे मथुरा दत्त, पूर्व प्रधान सूरे महेश आर्य, ग्राम प्रधान तकुल्टी ऋषभ कुमार, भारत भूषण, ग्राम प्रधान मुनियाचोरा गोपाल दत्त, पाली ग्राम प्रधान शंकर सिंह, चौड़ा ग्राम प्रधान मनमोहन सिंह, नौबाड़ा ग्राम प्रधान हीरा सिंह, भासी ग्राम प्रधान जगदीश सती सहित तमाम लोग मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्षा उमा सिंह बिष्ट व पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट का व समस्त ग्रामवासियों का धन्यवाद किया।

रिपोर्ट मनीष नेगी द्वाराहाट

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version