एसएसबी के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

पिथौरागढ़। 55वीं वाहिनी एसएसबी में स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जवानों ने रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। दर्शकों ने तालियों के साथ जवानों का उत्साह बढ़ाया। रविवार को एसएसबी का 57वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट आरके राजेश्वरी ने कहा कि एसएसबी 1751 किमी लंबी नेपाल सीमा और 699लंबी भूटान सीमा पर देश की रक्षा प्रहरी के रुप में अपनी सेवा दे रही है। कहा कि सीमा क्षेत्र में आपदा प्रबंधन,मानव संसाधन विकास,पशु चिकित्सा,मानव चिकित्सा सहित अन्य विकास कार्यों को भी एसएसबी के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं ने कुमाऊंनी व बाल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर जवानों ने देश भक्ति पर आधारित कई सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान उप कमांडेंट माधव चंद्र घोष,सहायक कमांडेट संतोष लाल,सहायक कमांडेंट समीर राणा,एसआई संजय कुमार साह मौजूद रहे।