एसएसबी के जवानों ने निकाली बाइक रैली

पिथौरागढ़। एसएसबी के जवानों ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेले की जयंती की पूर्व संध्या पर ऐंचोली से चंडाक तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान जवानों ने देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया। पिथौरागढ़ में 55 वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने कार्यवाहक कमांडेट नागेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर बाइक रैली निकाली। रैली के शुभारंभ अवसर पर सहायक कमांडेट संचार समीर राणा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता को बनाए रखने का काम किया है। सभी को लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाना चाहिए। जवानों व लोगों को देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। उनके प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में सहायक कमांडेट सामान्य छिरिंग दोरजे, निरीक्षक रणवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक उपनिरीक्षक महिपाल सिंह कंडारी, मुख्य आरक्षी भूपेश राठौर, संतोष दिगाली, आरक्षी योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।