श्रीनगर में फिर गुलदार दिखने से दहशत

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  श्रीनगर क्षेत्र में रविवार देर रात एक बार फिर गंगा दर्शन मोड पर गुलदार दिखाई दिया। कुछ युवाओं ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासी अंजुल रावत ने बताया कि वह रविवार रात को अपने दोस्तों के साथ वाहन से सफर कर रहे थे, करीब साढ़े ग्यारह बजे गंगा दर्शन के पास गुलदार सड़क से नीचे की ओर गुजरते हुए दिखा। बीते शुक्रवार को गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर स्थित महिला छात्रावास के पास डांग जाने वाले तिराहे पर गुलदार ने तीन वर्षीय सूरज को मार डाला था। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग भी श्रीनगर में गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। नागदेव रेंज के वनक्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि घटना स्थलों सहित दो जगहों पर वन विभाग ने तीन पिंजरे भी लगाए हुए हैं। इसके साथ ही 7 ट्रैप कैमरों की मदद से गुलदार की चहलकदमी पर वन विभाग नजर बनाये हुए है। 5 सदस्यों की टीम श्रीनगर क्षेत्र में गश्त कर रही है। बावजूद इसके गुलदार वन विभाग के पिंजरों में कैद नहीं हो पा रहा है।


Exit mobile version