नगर क्षेत्र में 26 अवैध मांस की दुकानें संचालित

श्रीनगर। चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर शहर में बिना लाइसेंस 26 मांस की दुकानें चल रही हैं। नगर निगम की ओर से एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी गई है। मामला सामने आने के बाद श्रीनगर के एसडीएम ने खाद्य विभाग से इस मामले में स्पष्टीकरण तलब किया है। आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने नगर निगम से शहर में मांस की दुकानों को लेकर जानकारी सूचना के अधिकार में मांगी थी। श्रीनगर नगर निगम की ओर सभी दुकानों का ब्यौरा दिया गया है, जिनमें 26 दुकानें बिना लाइसेंस संचालित की जा रही हैं। यह दुकानें शहर के बद्रीनाथ राजमार्ग, गुरुद्वारा मार्ग, केवट मौहल्ला, घसिया महादेव, बहुगुणा मार्ग, एसएसबी के सामने, उफल्डा, श्रीकोट, बेस अस्पताल के गेट के पास, चौरास पुल, भक्तियाना, पौड़ी बस अड्डा, पराग डेरी सहित कई स्थानों पर खुली है। जो यात्रा मार्ग पर होने के कारण आगामी यात्राकाल में यात्रियों के लिए परेशानियों का सबक बनेगी। आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने डीएम पौड़ी को ज्ञापन भेजकर जल्द अवैध रूप से खुली मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की है। कहा कि बिना लाइसेंस के जिस तरह से दुकानें संचालित हो रही है, इससे सरकार को राजस्व का घाटा भी हो रहा है। उन्होंने अवैध दुकानों में बिक रहे मांस की जांच की भी मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!