उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मुल्यांकन किया जाए

ऋषिकेश(आरएनएस)। श्रीदेव सुमन विवि परिसर के छात्र संघ पदाधिकारियों ने सोमवार को परीक्षा परिणाम में त्रुटियों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन भेज स्पेशल बैक का प्रावधान करने और उत्तर पुस्तिका का पुन: मुल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। हिमांशु जाटव ने कहा कि परीक्षा परिणाम में लगातार त्रुटियां हो रही है। पूर्व में कुलपति महोदय से तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को पंचम एवं षष्ट्म सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के स्पेशल बैक के प्रावधान के लिए वार्ता की गई थी। जिसमें तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक द्वारा अपनी मौखिक सहमति व्यक्त की गयी थी। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्रहित में तत्काल कार्यवाही करते हुऐ स्पेशल बैक का प्रविधान किया जाए और रिवोलुशन फॉर्म भरने के पश्चात अब तक छात्र-छात्राओं का पनुः मुल्यांकन नहीं हुआ है। जल्द से जल्द उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। छात्रसंघ सचिव माधवेंद्र मिश्रा ने कहा कि जब तक स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं का पुनः मूल्यांकन एवं रिचेकिंग कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए और स्नातक षष्ट्म सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं की परीक्षा उत्तर पुस्तिका का विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के भीतर पुनः निरीक्षण कराया जाए। मौके पर मानसी सत्ती, अजय, राहुल कुमार, राघवेंद्र मिश्रा, मनीष, अजय, मानव रावत, आशीष, कार्तिक, अभिषेक साक्षी, आशीष भट्ट, आदि उपस्थित रहे।