09/11/2020
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना संक्रमित

बेंगलुरु(आरएनएस)। दक्षिणी फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सुपरस्टार ने सोमवार को ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी है।
चिरंजीवी ने कहा, अपनी आने वाली फिल्म ‘आचार्य’ की शूटिंग से पहले प्रोटोकॉल के तहत कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हालांकि किसी तरह के लक्षण नहीं थे। वह स्वयं चरंटीन हो गए हैं। मेरी उन सभी से अपील है कि हाल ही जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह सभी ऐहतियात अपनायें।