सूअर के हमले में महिला घायल

चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के जाख कड़ाकोट गांव में गुरुवार सुबह एक जंगली सूअर के हमले में महिला घायल हो गई। वहीं ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। वहां महिला का इलाज किया जा रहा है। नारायणबगड़ विकासखंड के जाख कड़ाकोट गांव में गुरुवार सुबह को खेतों में काम कर रही सीमा देवी उम्र (29 वर्ष) पत्नी देवेंद्र सिंह खेतों में काम कर रही थी। उसी समय जंगली सूअर ने महिला पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण एवं परिजन खेतों की तरफ दौड़े । वहीं घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर नवीन डिमरी ने बताया कि महिला को कई स्थानों पर चोटें आई हैं । एवं महिला का इलाज किया जा रहा है।


Exit mobile version