सोनप्रयाग में यात्री दल और पुलिस की धक्का-मुक्की
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ यात्रा के लिए सोनप्रयाग में लाइन व्यवस्था पर खड़े एक यात्री दल की गुरुवार को यहां तैनात पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई। मामला इतना आगे पहुंचा कि दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस और यात्री दल में धक्का-मुक्की हुई। हालांकि पुलिस ने मामला नियंत्रित तो कर दिया किंतु इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने वीडियो पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्री दल द्वारा लाइन व्यवस्था को तोड़ा गया और पुलिस जवान से अभद्रता और हाथापाई की गई। उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह शटल सेवा के लिए सोनप्रयाग बाजार से पहले ही यात्रियों की लम्बी लाइन लगी थी। ऐसे में पुलिस द्वारा लाइन व्यवस्था बनवाई जा रही है ताकि बेहतर व्यवस्था बन सके। बताया जा रहा है कि इसी बीच 30-40 लोगों के एक यात्री दल ने लाइन तोड़ने का प्रयास किया। एक यात्री द्वारा पुलिस से अभद्रता भी की गई। पुलिस ने लाइन बनाने का आग्रह किया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और हाथापाई की नौबत आ गई। हालांकि बाद में पुलिस ने मामला नियंत्रित कर दिया, किंतु घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री दल द्वारा पुलिस से मारपीट करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, मामले पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्र में शटल पार्किंग जाने के लिए पुलिस स्तर से यात्रियों को कतारबद्ध कराते हुए लाइन में लगने के लिए अनाउंसमेंट कर व्यवस्था बनाई जाती है। अत्यधिक भीड़ आने के कारण पुलिस लाइन व्यवस्था बना रही थी कि कुछ यात्रियों का समूह लाइन में न लगते हुए सीधे आगे बढ़ने लगा। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो, वे नहीं माने। जबकि पुलिस बल के साथ अभद्रता एवं मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस द्वारा उन्हें शांत कराते हुए उग्र होने से रोका गया। पुलिस स्तर से इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ आने वाले यात्रियों से पुलिस अपेक्षा करती है कि वे पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था में सहयोग करें। पुलिस बल व प्रशासन के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा।