सोनप्रयाग में पुलिस ने चलाया वृहद सत्यापन अभियान
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारघाटी स्थित सोनप्रयाग में पुलिस ने वृहद सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने के साथ ही पूर्व से सत्यापित व्यक्तियों व नए व्यक्तियों को आश्रय देने वालों को कड़ी हिदायत भी दी गई। किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य में संलिप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों आदि के लिए सत्यापन अभियान चलाया। अधिकांश व्यक्तियों ने बताया कि वह इस साल की केदारनाथ के शुरूआत से ही यहां पर काम कर रहे हैं। इनके साथ कुछ नए व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई कराई गई। एसएचओ सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल ने पहले से ही पुलिस के स्तर से सत्यापित किए जा चुके व्यक्तियों व कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नए आए व्यक्तियों को आश्रय देने वाले स्थानीय लोगों को हिदायत दी कि वह उनके पास आने वाले हर एक नए व्यक्ति का विवरण थाने पर सत्यापन करने के लिए लाएं। पुलिस ने सभी व्यक्तियों से कड़ी हिदायत दी कि वह यहां पर अपने व्यवसाय को करें, किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य में संलिप्त होने पर पुलिस स्तर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी को विभिन्न प्रकार के अपराधों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया।