मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ने दिया समर्थन

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ने अपने पहले चरण के समर्थन की घोषणा की। समिति ने जिला पंचायत के 20 और क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान के 10 समेत कुल 30 उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है। समिति के संयोजक लूशुन टोडरिया ने बताया कि यह सभी उम्मीदवार मूल निवास, भू-कानून और उत्तराखंड की अस्मिता के मुद्दों को लेकर समिति की विचारधारा से जुड़े रहे हैं और समय-समय पर जनहित में मुखर भूमिका निभाई है। कहा कि हमारा समर्थन किसी राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विचारधारा को है, जो उत्तराखंड की संस्कृति, जमीन और अस्मिता की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। समिति अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि उत्तराखंड के अन्य जिलों से भी कई जागरूक एवं संघर्षशील उम्मीदवारों ने समिति से समर्थन की अपील की है। उनके विषय में विचार-विमर्श जारी है और अगले 1-2 दिनों में कुछ और नामों की घोषणा भी की जा सकती है। यह समर्थन समिति द्वारा सिर्फ औपचारिकता नहीं,बल्कि भावनात्मक निष्ठा और उत्तराखंडी हितों के प्रति समर्पण का प्रतीक है।