5 अप्रैल को दिल्ली रैली में शामिल होंगे किसान मजदूर
रुद्रप्रयाग। माकपा की बैठक में 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले किसान मजदूर रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पूर्व जिला मंत्री राजाराम सेमवाल की अध्यक्षता में संपंन हुई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी गंगाधर नौटियाल बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में किसान मजदूर कार्यकर्ता भाग लेंगे। किसान-मजदूर मोदी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान मजदूरों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है जबकि बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि रैली के लिए जनपद स्तर से किसान मजदूरों में उत्साह है। दिल्ली में सरकार की नाकामी को लेकर किसान मजदूर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में मंहगाई, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं आदि पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर नरेंद्र रावत, उमा नौटियाल, विक्रम सिंह, जगमोहन झिंक्वाण, वीरा देवी, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद थे।