रुद्रनाथ महोत्सव में प्रीतम भरतवाण ने जमाया रंग

रुद्रप्रयाग। गुलाबराय मैदान में नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के सहयोग से चल रहा पांच दिवसीय मेला पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर अंतिम गीत संध्या लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और प्रशांत डोभाल के नाम रही। मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में आयोजित रुद्रनाथ महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के प्रबंधक प्रमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि मेले हमें पौराणिक संस्कृति के संरक्षण का अवसर देते हैं। इसलिए इनका नियमित आयोजन होना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया। उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए नगर पालिका सभासद, कर्मचारियों एवं नगरवासियों का आभार जताया। इस मौके पर विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकार प्रशांत डोभाल एवं साथी कलाकारों को शानदार प्रस्तुति पर सम्मानित किया गया। इसके बाद गायक प्रीतम भरतवाण एवं उनके साथ आए कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जागर सम्राट भरतवाण ने नरसिंहा जागर से कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने मां राजेश्वरी जागर, माहेश्वरी जागर, सुरमा मिजाज, भाना प्यारी बचना, राजुली, मैं जांदौ मेरी बंसती, मेरी बिजोरा, बिंदुली आदि गीतों से समां बांधे रखा। पांच दिवसीय मेले का लोगों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रमों का नियमित संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी एवं सुनीता सेमवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संजय दरमोडा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, विजय कप्रवान, जगदंबा बेंजवाल, चन्द्रमोहन सेमवाल, पूर्व दायित्वधारी देवेन्द्र झिंक्वाण, सभासद सुरेन्द्र रावत, सभासद अंकुर खन्ना, उमा देवी, अमरा देवी, सुनील नौटियाल, ईओ सुशील कुमार कुरील सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Exit mobile version