सोने के हार और तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने का हार व एक बाइक बरामद की है। तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा भी मिला है। पूछताछ में उसने कुंडेश्वरी फेज-2 और अफजलगढ़ में चोरी करने की वारदातें कबूली हैं। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह मुनियाल और एसआई संतोष देवरानी पुलिस टीम के साथ मंगलवार को रामनगर रोड स्थित केलामोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सुपर स्पलेंडर बाइक पर सवार कचनालगाजी निवासी इरफान पुत्र शेरा के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया। तलाशी में उसके पास से 15.63 ग्राम का सोने का हार मिला। पूछने पर उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने कुंडेश्वरी में मुन्नी देवी के घर की चोरी का सामान बेचकर खरीदी थी। उसने बताया कि एक हफ्ते पूर्व उसने मोहल्ला अल्ली खां निवासी नाहिद के साथ मिलकर अफजलगढ़ के एक मकान में चोरी की थी। बरामद हुआ सोने का हार उसके हिस्से में आया था। जिसे वह बेचने के लिए रामनगर गया था। उसके साथी नाहिद को तीन दिन पूर्व अफजलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।