सोमनाथेश्वर मंदिर में 9 मई से लगेगा मेला

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: अल्मोड़ा जिले के मासी भूमियां मंदिर परिसर में हर वर्ष भूमियां देवता दिवस समारोह मनाने की परंपरा है। जो आज यानी सात मई से शुरू होगा, जो दो दिन तक चलेगा। इस समारोह को मनाने के लिए इसकी मंदिर विकास समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस भव्य समारोह का आयोजन मुख्य बाजार में भव्य कलश यात्रा निकालकर किया जाएगा। दो दिन बाद वही मासी के सोमनाथेश्वर मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। दोनों आंलो के ग्रामीणों ने बैठक कर मेले की व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। मुख्य मेला 9 मई को लगेगा, जबकि समापन 14 मई को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)


शेयर करें