सोमेश्वर पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, पिकप में 33 पेटी अवैध अग्रेजी शराब ले जा रहा 01 व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
19 दिसम्बर, सोमवार को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा पुलिस बल के साथ रात्रि चैकिंग के दौरान रनमन ककराड बैण्ड पर वाहन संख्या-UK-01 CA-0397 पिकप को रोककर चैक करने पर चालक प्रकाश राम के कब्जे से 33 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त प्रकाश राम (40 वर्ष) पुत्र देव राम, निवासी ग्राम रेतीधार, पो0 मनान, थाना सोमेश्वर , जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए वाहन पिकप को सीज कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने द्वारा बताया कि आरोपी शराब कोसी से सोमेश्वर की ओर ला रहा था, जिसे आस-पास के गावों में थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, हेड का0 श्रवण सैनी, हेड का0 वीरेन्द्र चंद, का0 कुलदीप सिंह, का0 अरविन्द कुमार, चालक सूरज सिंह, थाना सोमेश्वर से शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version