हजारों रूपयों की नकदी से भरा पर्स लौटाकर न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने दिया ईमानदारी का परिचय

अल्मोड़ा। सोमवार शाम न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के जाखनदेवी स्थित कार्यालय के बाहर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जोशी को एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें हजारों की नकदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। इसके बाद पोर्टल एशोसिएशन के सभी सदस्यों के द्वारा फेसबुक पर भी इसकी सूचना प्रसारित की गई। इसके साथ ही न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यों एवं लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को इसकी सूचना दी गई। आधार कार्ड पर अंकित पते के आधार पर उक्त पर्स के मालिक की काफी खोजबीन के बाद पर्स मालिक का फोन नम्बर ढूंढ उन्हें इसकी सूचना दी गई। लगभग एक घंटे के प्रयासों के बाद पर्स स्वामी को ढूंढा जा सका एवं न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय जाखनदेवी में बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया गया। अपने पर्स को पाकर पर्स स्वामी काफी प्रसन्न हुए तथा न्यूज़ पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार एस एस कपकोटी, दीपांशु पाण्डेय, विनोद जोशी एवं राजीव कर्नाटक के प्रयास काफी सराहनीय रहे जिससे कि एक घंटे के भीतर ही पर्स उसके स्वामी तक पहुंचाया जा सका।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version