सोलानी पार्क में घूमने आई बहनों से छेड़छाड़
रुड़की। सोलानी पार्क घूमने आई बहनों से बाइक सवार ने छेड़छाड़ कर दी। शोर मचाने पर बाइक सवार वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगालने की तैयारी में जुटी है।
सिविल लाइंस कोतवाली को शहर निवासी युवती ने बताया कि दीपक निवासी बहादराबाद काफी समय से परेशान करता आ रहा है। 11 जनवरी 2022 को दोपहर के वक्त बहन के साथ सोलानी पार्क घूमने गई थी। वहां बाइक पर सवार होकर दीपक आया था। आरोप है कि दोनों बहनों के साथ दीपक ने वहां पर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर फोन छीनकर सिर पर मारकर तोड़ दिया। शोर शराबा होने पर भीड़ बढ़ने लगी।
इस बीच दीपक ने कहा कि वह उससे शादी कर ले नहीं तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद दीपक वहां से फरार हो गया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दीपक पुत्र रविदत्त निवासी निकट आईटीआई कॉलेज बोंगला बहादराबाद के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोलानी पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस चेक कर रही है।