23/08/2020
युवक से मारपीट में सात पर केस

रुडकी। सेठपुर निवासी सुरेंद्र की गांव के ही एक परिवार से रंजिश है। गत दिवस सुरेंद्र के बेटे अभिषेक व अमरदीप घर पर थे। तभी गांव के दो युवक किसी काम का बहाना बनाकर उन्हें अपने साथ बाइक पर लेकर चले गए। युवक दोनों को गांव के बाहर स्थित भट्टे के पास एक निर्माणाधीन मकान में ले गए। वहां दूसरे परिवार के पांच लोग पहले से मौजूद थे। उन्होंने अभिषेक और अमरदीप पर हमला कर दिया। बाद में वे दोनों को वहीं बेहोश पड़ा छोडक़र भाग गए। वहां से गुजर रहे गांव के बीरबल, राजन आदि ने उन्हें देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। सुरेंद्र की तहरीर पर पुलिस अंकित, मिथुन , धीरसिंह, अनुज, सोरणदास व सन्नी और सचिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।