कल 24 अगस्त से शुरू होगी सोलन से आईजीएमसी शिमला के लिए सीधी बस सेवा

स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल हरी झंडी दिखाकर बस को करेंगे रवाना

डॉ. राजेश कश्यप के प्रयासों से लोगों को मिली सीधी बस सेवा

सोलन (आरएनएस ब्यूरो)। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में उपचार करवाने जाने वाले सोलन के लोगों को अब कई कई बसों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। इसका कारण है कि एचआरटीसी सोलन से सीधी आईजीएमसी शिमला के लिए बस सेवा आरंभ करने जा रहा है। इस बस सेवा को शुरू करवाने में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सोलन से पूर्व में प्रत्याशी रहे डा. राजेश कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। उधर स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल 24 अगस्त यानि मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर इस बस सेवा को आरंभ करेंगे।

बता दें कि सोलन से आईजीएमसी शिमला के लिए निगम की एक भी सीधी बस सेवा नहीं थी। इसके चलते सोलन शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आईजीएमसी शिमला में ईलाज करवाने जाने वाले लोगों को कई बसों को बदलकर अस्पताल में पहुंचाना पड़ता है। लोगों को शिमला पहुंचने के बाद आईजीएमसी के लिए महंगी दरों पर टैक्सी लेनी पड़ती है। सीधी बस सेवा न होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को टैक्सियों की बुकिंग पर अपनी जेबें खाली करनी पड़ती थी।

क्योंकि सोलन से आईजीएमसी शिमला के लिए एक भी सीधी सरकारी और निजी बस सेवा नहीं है। लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष मांग रखी कि सोलन से एक सीधी बस सेवा आईजीएमसी शिमला के लिए चलाई जाए ताकि लोगों को अस्पताल पहुंचने में आसानी हो। जनता की इस वर्षों पुरानी मांग को किसी जनप्रतिनिधि ने ज्यादा अहमियत नहीं दी। इस मांग को कुछ समय पूर्व लोगों ने भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सोलन से पूर्व में प्रत्याशी रहे डा.राजेश कश्यप के समक्ष रखा।

हालांकि डा. राजेश कश्यप ने कई वर्षों तक आईजीएमसी शिमला में चिकित्सक के रूप में मानव सेवा की है और उचित परिवहन सुविधा के अभाव में मरीजों व तीमारदारों को किस तरह से परेशानियां उठानी पड़ती है उसे अच्छी समझते और जानते हैं। डा. राजेश कश्यप ने जनता की इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया। इसका परिणाम यह निकला कि डा.राजेश कश्यप के अथक प्रयासों से सरकार ने सोलन से आईजीएमसी शिमला के लिए सीधी बस सेवा आरंभ करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

डा. राजेश कश्यप ने जानकारी दी कि 24 अगस्त से निगम की ये बस सेवा शुरू होने जा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री डा. राजीव सैजल इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रूट पर रवाना करेंगे। ये बस सेवा प्रतिदिन प्रात:7:20 बजे न्यू बस स्टैंड से चलेगी जो मालरोड होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचेगी। पुराना बस स्टैंड से बस 7: 30 बजे यात्रियों को लेकर शिमला के लिए रवाना होगी। सांय 4:10 बजे यह बस यात्रियों को लेकर आईजीएमसी शिमला से वापस सोलन के लिए चलेगी।

नि:संदेह इस बस सेवा के चलने से आईजीएमसी शिमला में अपना उपचार करवाने जाने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इस सीधी बस सेवा चलने से जहां मरीजों को कई बसों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे,वहीं उन्हें टैक्सियों की बुकिंग पर भी अपनी जेबें खाली नहीं करनी पड़ेंगी। उधर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. राजेश कश्यप ने इस बस सेवा को शुरू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल सहित मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है।


Exit mobile version