सोशल मीडिया पर स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल
देहरादून। 12 जुलाई को सोशल मीडिया पर जिलों में स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया। आदेश डीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने आदेश को गलत बताया। पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बारिश के चलते जिले में सोमवार और मंगलवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। बुधवार यानि 12 जुलाई को दिनभर बारिश हुई। इस दौरान जिला प्रशासन ने स्कूली की छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया। बुधवार सुबह अचानक 12 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी से जुड़ा एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डीएम सोनिका ने बताया कि आदेश किसी ने उन्हें भेजा। देखन पर पता लगा कि पुराने आदेश को एडिट कर किसी ने इसे जारी किया। जो फर्जी था। उन्होंने बताया कि आदेश डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर को भेजा गया। उसने इसे जारी करने वाली जांच करार कर कार्रवाई करने को कहा गया है। आरोपी का पता लगने पर उसके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।