सोशल मीडिया पर दिखाया तमंचा, गिरफ्तार
रुडकी। तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस आरोपियों से बरामद किए गए थे। दोनों आरोपियों के बारे में पता चला है कि यह क्षेत्र में लोगों को डरा धमका कर दहशत भी फैलाते थे। आरोपियों पर गुंडा ऐक्ट में भी कार्रवाई की तैयारी है।
सोशल मीडिया पर अक्सर युवक कुछ अलग करते हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग खुद को प्रसिद्ध करने के लिए सारी हदों से भी गुजर रहे हैं। हाल ही में पुलिस को पता चला कि रुड़की के कुछ युवकों की तमंचे के साथ वीडियो वायरल हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवक सालियर रोड के पास से गुजर रहे है। जिसके बाद युवकों को घेराबंदी कर धर दबोचा गया। युवकों के पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि बाबू पुत्र सुरेश कुमार निवासी सरस्वती विहार और आकाश राणा निवास पुत्र वीरेंद्र राणा निवासी सुनहरा से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर, कांस्टेबल संदीप कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल रहे।