सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने का आरोप

रुड़की(आरएनएस)।  सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देकर समाज में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे एक युवक के खिलाफ पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस बीते शनिवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें, एक युवक गोली मारने की धमकी देकर समाज में दहशत फैलाने का कार्य करता दिख रहा है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर वह अकाउंट कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बाहरेहड़ी निवासी तैयब मलिक उर्फ तप्पा संचालित करता है। गश्ती पुलिस दल ने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और अधिकारियों के आदेश के बाद मुकदमे की कार्रवाई की गई है।