सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने पर मुकदमा

रुड़की। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और अश्लील सामग्री पोस्ट किए जाने के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में इंस्पेक्टर मंगलौर की ओर से एक महिला सहित दो आरोपियों के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करना एक महिला तथा एक अन्य युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों मामलों की प्राथमिक जांच की तो पाया कि दोनों ही मामले चाइल्ड पोर्नोग्राफी के निकले जो कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने से संबंधित है। इस संबंध में जांच के बाद इंस्पेक्टर मंगलौर महेश जोशी की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। आरोपियों में एक महिला शामिल है वह क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली है। दूसरा मुजककिर निवासी लंढौरा कोतवाली मंगलौर हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version