केदारनाथ सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबावी कार्यवाही के बाद अब आम लोगों के साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। विशेषरूप से केदारनाथ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देशों पर आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अफसरों की बैठक लेते हुए सख्त निर्देश दिए कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरे ऐहतिहात बरते जाएं। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि नागरिकों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस समय-समय पर आम नागरिकों को अपनी सुरक्षा और जागरूकता को लेकर भी जागरूक करते आ रही है। युद्ध जैसे हालात की स्थिति में और भी जागरूक करने की तैयारी की गई है। एसपी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा को देखते हुए केदारनाथ, सोनप्रयाग, गौरीकुंड के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों पर निरंतर सुरक्षा बलों की निगरानी रहेगी। उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक एक प्लाटून आईटीबीपी के जवान तैनात है। केदारनाथ धाम में 30 से अधिक आईटीबीपी जवान तैनात हैं जबकि पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड सहित पर्याप्त फोर्स मौजूद है। जनपद में पुलिस की सरकारी खुफिया एजेंसी द्वारा हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस चेक पोस्ट पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version