कहासुनी में चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर
रुड़की। कुछ दिन पहले खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी राशिद (17) पुत्र मुस्तकीम और गांव के ही मुदस्सिर पुत्र मौसम के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। तब लोगों ने उनमें बीचबचाव करा दिया था। बुधवार देर शाम राशिद लक्सर चीनी मिल की गन्ना पर्ची का पता करने गांव के एक व्यक्ति के घर गया था। वापसी में वह जैसे ही मुदस्सिर के घर के सामने से गुजरा, वैसे ही मुदस्सिर और उसके भाई शौकीन ने राशिद को रोका और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिनसे राशिद घायल होकर गिर गया। शोरगुल सुन लोग आए तो हमलावर भाग गए। इसके बाद परिवार के लोग घायल राशिद को लेकर लक्सर सीएचसी पहंचे, पर तब तक उसके शरीर पर लगे चाकू के घावों से अत्यधिक खून बहने से उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। लिहाजा सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे हरिद्वार के जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस पर घायल को राम में ही हरिद्वार ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर राशिद की हालत नाजुक बता रहे हैं। गुरुवार को राशिद के पिता ने केातवाली पहुंचकर दोनों भाईयों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मुदस्सिर और शौकीन पुत्रगण मौसम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना करते हुए घटना के साक्ष्य संकलन कराए जा रहे हैं। इसके बाद नामजद की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।