सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे छह दबोचे

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने पहाड़ी बाजार बाड़ा में सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने को लेकर झगड़ा कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बीती रात एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई भजराम चौहान, एसआई मंदीप सिंह व कांस्टेबल आशीष पांडे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा संदिग्धों की तलाश में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि पहाड़ी बाजार स्थित बाड़े में कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौक पर पहुंचकर झगड़ा कर रहे छह लोगों रिंकू राजपूत, पवन लोदी निवासी पहाड़ी बाजार कनखल, विशाल निवासी रामलीला ग्राउंड कनखल, हर्षित, विशाल व शुभम निवासी बाड़ा पहाड़ी बाजार कनखल को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ शांतिभंग के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version