सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जायेगा मोहर्रम

अल्मोड़ा। ताजिया कमेटी अल्मोड़ा ने कोरोना महामारी को देखते हुये मोहर्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मनाने का निर्णय लिया है।
ताजिया कमेटी की ओर से इस संबंध में एसडीएम सदर को भी ज्ञापन भेजा गया है। ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मोहर्रम मनाने के बाद सभी अपने-अपने इमामाबाड़ों में रहेंगे। एक समय में दो-दो लोगों को जियारत करने दी जाएगी। इमामबाड़ों में 20 से 25 लोगों से अधिक को इकट्टा नहीं होने दिया जाएगा। जियारत करने वाले और मोहर्रमदार सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क नहीं पहनने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी। 30 अगस्त को सभी अपने-अपने इमामबाड़ों से करबला ले जाएंगे। इस दौरान ताजिया और नियाज कमेटी के सरपरस्त शब्दर अन्सारी, हाजी नूर खान, मुम्ताज कश्मीरी, युसूफ तिवारी के अलावा नियाजगंज के मोहर्रमदार नासीर हुसैन, लाला बाजार के एन अली, कचहरी बाजार के रहबर नाजीम, थाना बाजार के सिराज अहमद, खय्याम अहमद आदि शामिल रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *