
देहरादून। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन दिनों राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड समेत अन्य क्षेत्रों में स्मार्ट रोड बनाने का काम चल रहा है। ऐसे में बारिश होने पर आवाजाही के दौरान राहगीरों, वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ आशीष श्रीवास्तव समय समय पर निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने स्मार्ट रोड का काम कर रही कंपनियों को निर्देश दिए थे कि जून माह के अंत तक जितना संभव हो सके लंबित काम पूरा कर लें। ताकि बरसात में किसी तरह का नुकसान न हो और लोगों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।