स्मार्ट सिटी बस के परिचालक से मारपीट, मोबाइल छीना
देहरादून(आरएनएस)। स्मार्ट सिटी की एक ई-बस के परिचालक से बस में सवार दो युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि युवकों ने टिकट भी नहीं लिया और बस में सवार अन्य यात्रियों से अभद्रता की। मामले में डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि अतुल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि मंगलवार शाम स्मार्ट सिटी की बस में बतौर कंडक्टर सहस्रधारा से आईएसबीटी जा रहे थे। आईटी पार्क से दो लड़के बस में सवार हुए। दोनों को टिकट लेने को बोलो तो कहा कि लैंसडौन चौक के पास जाकर टिकट के रुपये दे देंगे। आरोप है कि दोनों ने बस के लैंसडौन चौक के पास पहुंचनं पर उसमें सवार लोगों से बदतमीजी शुरू कर दी। कंडक्टर ने रोका तो मारपीट करने लगे। मारपीट में कंडक्टर का मोबाइल छीन लिया। कंडक्टर का कहना है कि इस दौरान टिकट मिलने से आई नगदी भी गायब हो गई। आरोपी इसके बाद बस से उतरकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।