30/11/2021
स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक गिरफ्तार
रुड़की। लंढौरा पुलिस ने एक स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। चौकी प्रभारी उमेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की शिकारपुर नलकूप के पास से एक युवक स्मैक की तस्करी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 6.07 ग्राम स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जमशेद उर्फ कल्लू निवासी न्यू इस्लामनगर शिकारपुर लंढौरा बताया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।