24/03/2024
स्मैक तस्करी के आरोपी दंपति समेत चार पर गैंगस्टर
हरिद्वार(आरएनएस)। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्वालापुर पुलिस टीम ने कुछ समय पूर्व स्मैक की डिलीवरी देने आए आरोपी रईस निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर, शहजाद निवासी जौरासी उर्फ जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की और अभिषेक राजपूत और उसकी पत्नी मीनू रानी निवासीगण स्याऊ थाना चांदपुर बिजनौर यूपी हाल निवासी पता गली नंबर ए-1 चोर गली सुभाषनगर को दबेाचा था। आरोपियों के कब्जे से 30 लाख की स्मैक, एक कार और नकदी बरामद की गई थी।