स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 19.29 ग्राम स्मैक व पांच हजार पांच सौ रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। विकासनगर कोतवाली पुलिस की टीम रविवार रात्रि को ढकरानी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने सोमानियां पीर ढकरानी के पास तीन संदिग्ध लोगों को देखा। पुलिस कर्मियों ने गुपचुप तरीके से आरोपियों की घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से स्मैक, स्मैक बेचने कर कमाये गये रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपी मो. खालिक पुत्र नसीर अहमद निवासी ताजपुरा बेहट जिला सहारनपुर यूपी से सात ग्राम स्मैक व दो हजार एक सौ पचास रुपये की नगदी व राहुल कुमार पुत्र अमृतसिंह निवासी अकबरपुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर यूपी के पास से 6.35 ग्राम स्मैक व एक हजार छह सौ सत्तर रुपये की नगदी एवं सालेश पुत्र विष्णु निवासी वार्ड नंबर चार ढकरानी विकासनगर से 5.94ग्राम स्मैक व एक हजार छह सौ अस्सी रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि नगदी उन्होंने स्मैक बेचकर कमाई है। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी मो. खालिक व राहुल के खिलाफ कोतवाली में एक-एक मुकदमा एनडीपीएस ऐक्ट का पहले से दर्ज है। जबकि सालेश के खिलाफ एक मुकदमा एनडीपीएस व एक आर्म्स ऐक्ट का पहले से दर्ज है। पुलिस की टीम में एसआई रतन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार व शहजाद शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version