स्मैक व शराब का धंधा कर रहे चार गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 19.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। मायापुर चौकी इंचार्ज संजीत कण्डारी ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ छापामारी कर ऋषिकुल टेम्पो स्टैण्ड के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम भूपेंद्र पंवार व शोभित नेगी निवासी उत्तरकाशी बताये। उन्होंने बताया कि वह रिक्शा, ऑटो चलाने वालों तथा बाहर से आने वाले यात्रीयों को स्मैक की पुडिय़ा बेचते हैं। दूसरी और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई बस्ती भीमगोड़ा निवासी रामपाल व योगेंद्र कुमार को मोदी भवन के पास से गिरफ्तार किया। अलग दोनों के कब्जे से देशी शराब के 45 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में दिलबर कण्डारी, कांस्टेबल अर्जुन, प्रदीप पंवार व जगवीर सिंह शामिल रहे।