सितारगंज विधायक ने एसटीएच को दिए 13 लाख के उपकरण

हल्द्वानी। कोरोना से लड़ाई में जनप्रतिनिधि आगे बढक़र अस्पतालों की मदद में जुटे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को सितारंगज विधायक सौरभ बहुगुणा ने एसटीएच प्रबंधन को 13.20 लाख के चिकित्सा उपकरण सौंपे। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में आगे भी उनकी ओर से अस्पताल प्रबंधन को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। शुक्रवार विधायक सौरभ बहुगुणा हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने 10.80 लाख के ऑक्सीजन कंसनट्रेटर और 2.40 लाख के 200 ऑक्सीमीटर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरूण जोशी को सौंपे। यहां मौजूद नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने कहा कि इस कठिन दौर में एसटीएच चिकित्सक धैर्य और मनोयोग से मरीजों के इलाज में तत्पर हैं। विधायक बहुगुणा ने बेतालघाट अस्पताल को भी 02 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं। यहां प्रदीप बिष्ट, अमरजीत सिंह, कलम जिंदल, उदय राणा, अतीक अहमद, डॉ. हरेंद्र सिंह, आलोक उप्रेती, कुलदीप कुल्याल, विजय रौतेला आदि रहे।


Exit mobile version