टोल प्लाजा का मासिक पास 285 रुपये में बनेगा
काशीपुर। हल्दुआ शाहू में बन रहे टोल प्लाजा से अपने गैर व्यवसायिक वाहनों से निकलने पर स्थानीय नागरिकों को भारी भरकम रकम नहीं देनी होगी। 20 किमी परिधि क्षेत्र के लोग अपने रजिस्टर्ड वाहन का 285 रुपये मासिक का पास बनवा सकेंगे। काशीपुर-नगीना फोरलेन पर दो स्थानों पर टोल प्लाजा बन रहे हैं। जसपुर के हल्दुआ शाहू में टोल प्लाजा तैयार हो रहा है। स्थानीय लोग केवल दो किमी ही फोरलेन पर चलते हैं। ऐसे में उन्हें टोल को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां थी। नागरिक, इसको लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों से उनके वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों जसपुर आये सांसद अजय भट्ट के समक्ष पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल एवं अन्य लोगों ने टोल प्लाजा का मुद्दा उठाया था। सांसद ने एनएचआई के परियोजना निदेशक से टोल में सहूलियत देने को कहा था। परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि 20 किमी परिधि क्षेत्र के रजिस्टर्ड गैर व्यवसायिक वाहनों का मासिक पास प्लाजा से ही बन सकेगा। मासिक पास 285 रुपये का बनेगा। इसके चलते स्थानीय लोग टोल प्लाजा से होकर काशीपुर आ जा सकेंगे।