सितारगंज में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

रुद्रपुर। सितारगंज के सरकड़ा बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग के पांच डॉक्टरों और कर्मचारियों की टीम कोरोना जांच करने में जुटी है। यहां यूपी से आने वाले वाहनों को रोककर 72 घंटे के भीतर करायी गयी रिपोर्ट देखी जा रही है। कोविड रिपोर्ट नहीं होने पर आरटीपीसीआर टेस्ट किये जा रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 200 सैंपल लिये। जबकि 50 लोग रिपोर्ट लेकर आये थे। इधर, बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच के बाद अब यूपी से संपर्क मार्गों से आवागमन शुरू कर दिया है। बिजटी मार्ग से लोग सितारगंज में आये। सरकड़ा में भी मैनाझुंडी और दूसरे संपर्क मार्गों से आवागमन किया। पुलिस बल के कुंभ में ड्यूटी के कारण यूपी समेत देश के अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को ट्रेस करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। उधर, शहरी क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। क्षेत्र में चेकिंग अभियान नहीं चलने से लोगों में लापरवाही दिख रही है। विद्यालयों में भी छात्र अब बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के आवागमन कर रहे हैं।