सितारगंज चीनी मिल ने गन्ना किसानों का 4.53 करोड़ का भुगतान किया

रुद्रपुर। किसान सहकारी चीनी मिल ने गन्ना किसानों का 4.53 करोड़ का भुगतान जारी किया है। चीनी मिल ने अभी तक एक एक फरवरी तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान किया है। प्रधान प्रबंधक राजीव लोचन शर्मा ने बताया कि सितारगंज गन्ना किसानों का 1.90 करोड़, खटीमा के गन्ना किसानों का 2.54 करोड़, हल्द्वानी क्षेत्र के गन्ना किसानों का 89 लाख का भुगतान किया है। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि गन्ना किसानों का भुगतान चैक से गन्ना समिति को भुगतान के लिए दे दिया है। बताया कि इस सत्र खरीदे गन्ने का 49 करोड़ गन्ना भुगतान किया जा चुका है। अभी तक 24,72,800 कुंतल गन्ना पेराई हुई है। इससे 2,30,260 कुंतल चीनी उत्पादन हुआ है।

शेयर करें..