सिसौना चुनावी प्रक्रिया रोकने की मांग को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर। देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमचंद्र भट्ट ने एसडीएम तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपकर सिसौना की चुनावी प्रक्रिया को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि वोटिंग लिस्ट में खामियां हैं। देवभूमि व्यापार मंडल के बायलॉज के अनुसार मतदाता सूची नहीं बनाई गई है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में भट्ट ने आरोप लगाया कि सिसौना चुनाव संचालन समिति के द्वारा बनाई गई मतदाता सूचि में सिडकुल में काम करने वाले ठेकेदार,गैर मान्यता प्राप्त स्कूल के संचालनकर्ता, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संचालक, खोखा, फड़ व मीट, मछली विक्रेता व मेला कमेटी चलाने वालों के वोट बना दिए गए हैं। एक ही दुकान में काम करने वाले कई लोगों को अलग-अलग वोट बनाए गए हैं। देवभूमि व्यापार मंडल के नाम से व्यापारियों से 150 रुपये के हिसाब से धन वसूली की गई है। जिसकी सिडकुल चौकी में शिकायत भी की। उन्होंने संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।