किसान मेले में खरीफ फसलों के बीजों की हुई भारी बिक्री

रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय किसान मेले और उद्योग प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के विभिन्न केन्द्रों व स्टॉलों से खरीफ की विभिन्न फसलों के बीजों की बिक्री हो रही है। मेले के दूसरे दिन आज दोपहर तक फसल अनुसंधान केन्द्र, प्रजनक बीज उत्पादन केन्द्र तथा एटिक द्वारा लगभग सात लाख रुपये के विभिन्न खरीफ फसलों के बीजों की बिक्री की गई। इसके अतिरिक्त उद्यान अनुसंधान केन्द्र, सब्जी अनुसंधान केन्द्र, कृषि वानिकी अनुसंधान केन्द्र, औषधीय एवं संगंध पौध अनुसंधान केन्द्र तथा पुष्प उत्पादन केन्द्र के स्टालों से लगभग 2 लाख से अधिक के बीज व पौधों की बिक्री की गई। साथ ही प्रकाशन निदेशालय तथा एटिक के स्टाल से लगभग 18 हजार रुपये के प्रकाशनों की बिक्री की गई। इनके अतिरिक्त मेले में लगे निजी क्षेत्र के विभिन्न स्टालों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के बीजों की बिक्री की गई। निदेशक संचार एवं किसान मेला समन्वयक, डॉ. एसके. बंसल ने बताया कि किसान मेले में किसानों का भारी संख्या में आना जारी है एवं मेले में लगी कृषि उपयोगी तकनीकों से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मेले के दौरान शैक्षणिक पशुधन प्रक्षेत्र पर आज संकर बछियों की नीलामी में किसानों ने प्रतिभाग किया। मेले के दूसरे दिन दोपहर तक लगभग 2 हजार किसानों ने अपना पंजीकरण कराया। इसके अतिरिक्त लगभग 1 हजार अपंजीकृत किसानों द्वारा भी मेले का भ्रमण किये जाने का अनुमान है।


Exit mobile version